logo-image

राजस्थान: गलत ट्रेन में चढ़ने के बाद कूदे 2 विदेशी पर्यटक, एक की मौत

राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो विदेशी पर्यटक ट्रेन से कूद पड़े, उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पर्यटक के घायल होने की खबर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated on: 03 Jan 2018, 02:38 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो विदेशी पर्यटक ट्रेन से कूद पड़े, उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पर्यटक के घायल होने की खबर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि 50 वर्ष से अधिक उम्र के एरिक सूडमैन ने रेलगाड़ी से छलांग लगाते हुए अपना नियंत्रण खो दिया, जबकि फैबियान गलामा बाल-बाल बच गए।

दोनों राजस्थान से नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे और सवाई माधोपुर से आगरा आने की योजना बना रहे थे। उन्होंने सुबह 8.30 बजे ट्रेन ली और जब उन्हें लगा कि यह दूसरी जगह जा रही है, तब कूद गए।

और पढ़ें: एक ही घर में मिली तीन लाशें, 8 साल के मासूम के साथ मां की भी गई जान

रेलगाड़ी ने जैसे ही गति पकड़ी, दोनों अपने कोच से कूद पड़े, लेकिन एरिक सूडमैन ने अपना नियंत्रण खो दिया और उनके पैर पटरी में फंस गए।

चश्मदीदों ने पुलिस को सूचित किया, पर्यटक को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर शव को शवगृह भेज दिया।

सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक मेमन सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में नीदरलैंड्स दूतावास को एक ईमेल भेजा है, जिसमें मृतक के परिवार से संपर्क में आने का अनुरोध किया है।

और पढ़ें: गैंगरेप से आहत होकर लड़की ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट से पकड़े गए आरोपी