logo-image

दलित महिला के बलात्कार, हत्या मामले में सुनवाई के लिए विशेष अदालत गठित

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने अदिलाबाद जिले की एक स्थानीय अदालत को विशेष अदालत (फास्ट ट्रैक अदालत) के तौर पर निर्दिष्ट किया है.

Updated on: 12 Dec 2019, 10:33 AM

हैदराबाद:

तेलंगाना सरकार ने कुमराम भीम-आसिफाबाद जिले में पिछले महीने एक दलित महिला से बलात्कार और हत्या मामले में त्वरित सुनवाई के लिए विशेष अदालत गठित करने का बुधवार को आदेश दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने अदिलाबाद जिले की एक स्थानीय अदालत को विशेष अदालत (फास्ट ट्रैक अदालत) के तौर पर निर्दिष्ट किया है.

एक दलित महिला का शव 25 नवंबर को कुमराम भीम-आसिफाबाद जिले में मिला था. उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था और शरीर पर चाकू के वार के कुछ निशान मिले थे तथा तीन व्यक्तियों को उससे कथित तौर पर बलात्कार करने और उसकी हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया था.

महिला के परिवार समेत कई जन संगठनों ने मांग की थी कि इन तीनों व्यक्तियों का भी वही अंजाम होना चाहिए जो महिला पशु चिकित्सक के बलात्कारियों एवं हत्यारों के मामले में हुआ था, जिन्हें पुलिस ने एक कथित मुठभेड़ में मार गिराया गया था.