logo-image

रेलवे टिकट की कालाबाजारी का पर्दाफाश: कानपुर में 4 लाख रुपये के टिकट के साथ दो युवक गिरफ्तार

कानपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 4 लाख रुपये से अधिक की रकम के टिकट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

Updated on: 14 Jul 2018, 11:50 AM

कानपुर:

उत्तर प्रदेश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में एक कानपुर सेंट्रल पर टिकटों की कालाबाजारी का एक बड़ा मामला सामने आया है।

कानपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 4 लाख रुपये से अधिक की रकम के टिकट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपी युवकों के पास से अवैध तरीके से हासिल किए काउंटर टिकट, ई-टिकट (ऑनलाइन टिकट) और रद्द टिकट बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 4,10,000 रुपये बताई जा रही है।

आरपीएफ की टीम ने दोनों युवकों के दुकान पर छापेमारी कर इन टिकटों को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि वे इस टिकट को लेकर औने-पौने दामों पर जरूरतमंदों को बेचते थे।

इसके अलावा पुलिस ने दोनों के पास से हजारों रुपये की नगदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है इनमें से एक युवक रेलवे में कुली का काम करता है। दोनों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

और पढ़ें: पूर्वांचल के दौरे पर पीएम मोदी, एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास