logo-image

उत्तर प्रदेश : पाथवेज स्कूल में एक बार फिर दिखी रैगिंग की दरिंदगी

नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित पाथ-वे स्कूल में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है।

Updated on: 08 Sep 2017, 03:50 PM

नई दिल्ली:

नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित पाथ-वे स्कूल में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। सोशल एप स्नैपचैट पर स्नैपस्टोरी के लिए 10वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने राजवीर नाम के छात्र को पीटने का वीडियो सामने आया है।

गौरतलब है इस घटना के बाद राजवीर की सुनने की क्षमता 25% तक कम हो गयी है।

मोबाइल पर वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीड़ित छात्र के अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश: किलर गेम 'ब्लू व्हेल' के प्रति बच्चों को जागरूक करेगी यूपी पुलिस

वीडियो के वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपी 3 छात्रों पर कार्रवाई करते हुये जिस छात्र ने थप्पड़ मारा था उसे 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। अन्य 2 सहयोगी छात्रों को 2 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों को पब्लिकली माफी मांगने का भी आदेश दिया है।