logo-image

ग्रेटर नोएडा: महिला पर हुए एसिड हमले मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

ग्रेटर नोएडा में महिला पर भाईयों द्वारा कथित तौर पर एसिड से हमले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लिया है.

Updated on: 15 May 2019, 05:07 PM

नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा में महिला पर भाईयों द्वारा कथित तौर पर एसिड से हमले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिय रिपोर्ट  का संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह को लिखा, 'राज्य में एसिड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही आयोग को इस मामले पर की गई कार्रवाई पर विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द दी जाए.' आज राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पीड़िता तो देखने पहुंची हुई थी.

बता दें कि  ग्रेटर नोएडा में सगे भाइयों ने हत्या के इरादे से पहले बहन का गला दबाया, इसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। युवती को मरा समझकर कोट नहर में डाल कर चले गए. युवती 12 घंटे से ज्यादा समय तक झुलसी हालत में तड़पती रही. कुछ लोगों ने उसे देखकर पुलिस को सूचना दी. पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है.