नई दिल्ली:
तेलंगाना के जोगुलांहा-गडवाल जिले के एक गांव में एक बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में तीन नाबालिग लड़कों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि निर्भया कानून और पॉक्सो कानून के तहत इन तीनों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि 10 साल की बच्ची ने बुधवार को शिकायत की कि एक किशोर ने खेलने का झांसा देकर उससे बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर निर्भया और पॉक्सो कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि पिता ने शिकायत की है कि दो अन्य लड़कों ने छह महीने पहले बच्ची से बलात्कार किया था. इस घटना में भी निर्भया और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि बच्ची को अस्पताल भेजा गया और फिर बच्चियों के कल्याण के लिए सरकारी आश्रय गृह में भेज दिया गया. पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.
RELATED TAG: Minor Boys Accused For Rape, Posco Act, Case Filed, Crime News,