logo-image

दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में इंजीनियर की लापरवाही, मजदूर के शरीर के आर-पार हो गया सरिया

दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में एक इंजीनियर की लापरवाही से एक मजदूर को ऐसी दर्दनाक मौत मिली कि देखने वालों की रूह कांप गई.

Updated on: 08 Oct 2019, 06:20 PM

highlights

  • वाटर टैंक में गिरा मजदूर, दो सरिए शरीर के आर-पार हुए
  • साथी मजदूरों ने पहले दीवार से सरिए काटकर टैंक से बाहर निकाला
  • फिर बॉडी से खुद सरिए निकाले, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

नई दिल्‍ली:

दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में एक इंजीनियर की लापरवाही से एक मजदूर को ऐसी दर्दनाक मौत मिली कि देखने वालों की रूह कांप गई.आरोप है कि इंजीनियर के दबाव में वह मजदूर बिना सुरक्षा उपाय वाटर टैंक के ऊपर जीने की सेटरिंग निकाल रहा था, तभी फिसलने से वाटर टैंक के अंदर सरियों के ऊपर जा गिरा.दो सरिए उसके शरीर के आर-पार हो गए.रेस्क्यू बहुत मुश्किल था.साथी मजदूरों ने टैंक के अंदर उतरकर पहले दीवार से लगे सरियों को काटा.उसके बाद वाटर टैंक से बाहर निकालकर सरियों को खींचकर शरीर से बाहर निकाला.फिर अस्पताल में भर्ती करवाया.तब तक उसकी हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

एक चश्मदीद मजदूर का आरोप है कि साइट इंजीनियर को सुरक्षा बेल्ट देने या वाटर टैंक के ऊपर जाल लगाने का अनुरोध किया गया था, उसके आशंका जताई थी कि वह वाटर टैंक में लगे सरियों पर गिर सकता है.आरोप है कि इंजीनियर ने न सिर्फ सुरक्षा मांग को अनसुना किया, बल्कि धमकी भी दी कि अगर काम करना है तो करो, वरना छोड़कर जा सकते हो.इस बयान पर मंदिर मार्ग पुलिस ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ लापरवाही बरतने का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: मजदूर से उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष तक, बड़ी दिलचस्‍प है 'लल्‍लू' की कहानी

दूसरी ओर मृतक के साथी रवींद्र ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर समझौते की प्रक्रिया चल रही है.घटना बीती 6 अक्टूबर की शाम हुई थी.लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका ठेका एक प्राइवेट ठेकेदार को है.इंजीनियर उसी ठेकेदार के लिए तैनात था.मृत मजदूर की पहचान यूपी के रहने वाले श्याम के तौर पर हुई है.