logo-image

बेंगलुरू: 10 दिनों से अगवा आईटी अधिकारी के बेटे की मिली लाश, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

बेंगलुरू में आईटी अधिकारी के बेटे को अगवा कर बदमाशों ने हत्या कर दी। 19 वर्षीय कॉलेज के छात्र शरत का शव शुक्रवार को रामोहल्ली झील के किनारे मिला।

Updated on: 22 Sep 2017, 04:06 PM

नई दिल्ली:

बेंगलुरू में आयकर (आईटी) अधिकारी के बेटे को अगवा कर बदमाशों ने हत्या कर दी। 19 वर्षीय कॉलेज के छात्र शरत का शव शुक्रवार को रामोहल्ली झील के किनारे मिला।

पुलिस ने बताया कि शव के पास से कार बरामद किया गया है। कार शरत की है। इस मामले में शरत के एक दोस्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शरत को 10 दिनों पहले अगवा किया गया था और अपहरणकर्ताओं ने वीडियो जारी कर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। यह वीडियो माता-पिता को व्हाट्सऐप के जरिये मिला।

शरत 12 सिंतबर को नई कार से घर से निकला और अपने माता-पिता को बताया कि वह जल्द आ रहा है। लेकिन वह रात तक भी नहीं लौटा।

उसके माता पिता ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दो दिन बाद उसने एक व्हाट्सएप वीडियो भेजकर अपने परिजनों से कहा कि वह उसे छुड़ाने के लिए 50 लाख रुपए का प्रबंध करें और अपहरणकर्ताओं को फिरौती के रूप में दें।

बेंगलुरू के आचार्य इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग का छात्र शरत के पिता निरंजन कुमार आयकर विभाग में वरिष्ठ अधिकारी हैं। पूरा परिवार बेंगलुरु के उल्ला में रहता था।

और पढ़ें: 'गोहिंसा' पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्यों से कहा-पीड़ितों को दें मुआवजा