logo-image

CBI ने जीएसटी काउंसिल अधीक्षक मोनिश मल्होत्रा को घूस लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

मोनिश मल्होत्रा पर पिछले कुछ दिनों में कई प्राइवेट पार्टियों से पैसे लेने का आरोप लगा है।

Updated on: 03 Aug 2017, 06:08 PM

नई दिल्ली:

जीएसटी काउंसिल के अधीक्षक मोनिश मल्होत्रा को सीबीआई ने घूस लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। मोनिश मल्होत्रा पर पिछले कुछ दिनों में कई प्राइवेट पार्टियों से पैसे लेने का आरोप लगा है।

सीबीआई ने बुधवार शाम मोनिश मल्होत्रा के साथ उसके सहयोगी मानस पात्रा को भी गिरफ्तार किया है। मानस पात्रा पर आरोप है कि उसने मोनिश मल्होत्रा का घूस लेने में सहयोग किया और मिडिलमैन की भूमिका निभाई थी।

ये अब तक की पहली घटना है जब जीएसटी काउंसिल के किसी अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

आरोप के मुताबिक मानस पात्रा ने मोनिश मल्होत्रा के कहने पर पिछले कुछ दिनों में कई प्राइवेट पार्टियों से पैसे लिए थे। बुधवार को मानस पात्रा ये पैसा मोनिश मल्होत्रा को देने वाला था। लेकिन ऐन मौके पर सीबीआई ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि मानस पात्रा एक टैक्स सलाहकार हैं। वहीं मोनिश मल्होत्रा इससे पहले केंद्रीय उत्पाद शुल्क में पोस्टेड थे।

कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी