logo-image

जिम में कसरत कर रहे इंजीनियर की चली गई जान, 'रफ्तार' से आई मौत!

उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कसरत करते हुए वक्त एक व्यक्ति की जान चल गई.

Updated on: 02 Nov 2019, 12:56 PM

नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां कसरत करते हुए वक्त एक व्यक्ति की जान चल गई. पेशे से इंजीनियर एक जिम में कसरत करते हुए अचानक ट्रेडमिल से गिर गया था. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः ये Tetris Challenge क्या है जो UP पुलिस ने जमीन पर लेट कर किया है

नोएडा के थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर-76 स्थित जे.एम. आर्किड सोसाइटी में रहने वाले इंजीनियर सुधीर उपाध्याय (24 वर्ष) बीती रात को जिम में कसरत करने गए थे. जिम में ट्रेडमिल पर कसरत करते समय वह अचानक गिरे और बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंः बाटी चोखा देने में देर हुई तो दरोगा ने काट दिया 2500 का चालान, धमकी भी दी, देखें VIDEO

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है. शर्मा ने बताया कि एक अन्य घटना में बरौला गांव के निवासी पवन कुमार की दो वर्षीय बेटी माही रात को खेलते हुए छत से गिर गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.