logo-image

दाऊद का भाई इकबाल कासकर 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके दो साथियों को 13 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Updated on: 01 Oct 2017, 05:09 PM

नई दिल्ली:

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके दो साथियों को 13 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में कासकर और उसके साथियों को एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था।

जानकारी के अनुसार इकबाल कासकर और उसके दो साथियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने इन दोनों को 13 तारीख तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

और पढ़ें: मुंबई क्राइम ब्रांच कासकर के सहयोगी शमीम और गुड्डु की तलाश में पहुंची पटना

वहीं कासकर के एक अन्य साथी पंकज गांगर की रिमांड को पुलिस ने 5 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

बता दें कि कासकर को एक व्यापारी से उगाही और धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां दाऊद के बारे में पूछताछ कर रही हैं।

और पढ़ें: ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई कासकर के खिलाफ किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज