logo-image

MP: स्कूल में 'घूमर' गाने पर परफॉर्म कर रहे थे बच्चे, करणी सेना ने जाकर की तोड़-फोड़

स्कूल के बच्चे 'पद्मावत' मूवी के गाने 'घूमर' पर नृत्य कर रहे थे इसी बात का विरोध करने करणी सेना के सदस्य वहां पहुंचे थे।

Updated on: 16 Jan 2018, 08:54 AM

New Delhi:

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक स्कूल में तोड़-फोड़ कर दी। स्कूल के बच्चे 'पद्मावत' मूवी के गाने 'घूमर' पर नृत्य कर रहे थे इसी बात का विरोध करने करणी सेना के सदस्य वहां पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार यह मामला रतलाम के सेंट पॉल स्कूल का है जहां बच्चे एनुअल डे पर परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चे थे। इसी दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और स्कूल में घुसकर तोड़-फोड़ करना शुरू किया।

घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई, पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। वहीं स्कूल का एक छात्र भी इस घटना में घायल हो गया है।

और पढ़ें: गैंगरेप के बाद नाबालिग की बर्बर हत्या, फरीदाबाद में चलती कार में सामूहिक बलात्कार

बता दें कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मूवी पहले ही विवादों की वजह से रिलीज नहीं हो पाई है। करणी सेना शुरू से ही भंसाली पर आरोप लगाते रही है कि मूवी में राजपूत प्रथा को गलत तरीके से बताया गया है।

बता दें कि मूवी यह मूवी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

और पढ़ें: पालम में मां-बेटे का डबल मर्डर, प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद