logo-image

मध्यप्रदेश: चलती स्कूटी पर मनचलों ने मॉडल के साथ की छेड़खानी, कहा- दिखाओ स्कर्ट के नीचे क्या है?

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर दो मनचलों ने स्कूटी चला रही मॉडल के साथ छेड़खानी की।

Updated on: 23 Apr 2018, 07:55 PM

नई दिल्ली:

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर दो मनचलों ने स्कूटी चला रही मॉडल के साथ छेड़खानी की। उन्होंने मॉडल की स्कर्ट खींचने की कोशिश की जिसकी वजह से उन्हें चोटें भी आई है। मॉडल और ब्लॉगर ने अपने साथ हुई इस पूरे वाकया को सोशल मीडियो पर शेयर किया है।

युवती ने ट्विटर पर अपने पैर में लगी चोट की तस्वीर डालते हुए लिखा, 'दो बाइकसवार लड़कों ने मेरी स्कूटी का पीछा किया और स्कर्ट खींचते हुए पूछा कि दिखाओ इसके नीचे क्या है? मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसी कोशिश में मेरा नियंत्रण खो गया और ये चोटें लगी हैं।'

उन्होंने बताया , 'यह घटना शहर की व्यस्त सड़क पर हुई। वे लोग मौके से तुरंत भाग गए और मैं उनकी गाड़ी का नंबर तक नहीं देख पाई। मैंने खुद को कभी इतना मज़बूर महसूस नहीं किया। मेरे गिरने के बाद एक अंकल मेरी मदद को आगे आए, लेकिन उनका कहना था कि मैंने स्कर्ट पहन रखी है इसलिए यह सब हुआ, उसे सुनकर मुझे लगा जैसे मैंने कोई अपराध कर दिया हो।'

मॉडल ने आगे लिखा, 'मैं क्या पहनती हूं यह मेरी पसंद है। स्कर्ट पहनने का मतलब यह नहीं कि कोई ऐसी हरकत करे। क्या होता अगर रात होती और मैं उस सड़क पर अकेली होती। ऐसा कई लड़कियों के साथ होता है, पर वे चुप रहती हैं। मगर मैं पुलिस में शिकायत कर रही हूं, पता नहीं वे उन दोनों को ढूंढ पाएंगे या नहीं, पर यह जरूरी है।'

उन्होंने बताया, 'मैं उस जगह गई थी जहां यह घटना हुआ, लेकिन वहां आसपास मुझे कोई सीसीटीवी नहीं दिखा। ऐसे में आरोपियों को पकड़ पाना पुलिस के लिए बहुत चुनौती भरा साबित होगा।

मॉडल के ट्वीट के बाद प्रशासन हरकत में आई और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों को पकड़ने का आदेश दिया।

सीएम शिवराज ने मॉडल के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, 'यह एक शर्मनाक हरकत है, इनको ढूंढकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। इंदौर कलेक्टर और डीजीपी तुरंत इस मामले में कार्रवाई करें और मुझे इस विषय पर जानकारी दें।'

पीड़िता ने इस मामले में तुरंत एक्शन में आए सीएम शिवराज सिंह चौहान का शुक्रिया कहते हुए लिखा, 'मैं इसके लिए आपको जितना भी धन्यवाद दूं कम होगा। मुझे अपनी न्यायिक व्यवस्था और सरकार में पूरा भरोसा है। मैं चाहती हूं कि मेरे शहर और देश की हर महिला सुरक्षित हो। एक बार फिर से आपका शुक्रिया।'

और पढ़ें: मध्य प्रदेश: 8 महीने की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद की गला दबाकर हत्या