logo-image

मध्य प्रदेश के सतना में फिर एक बच्चे का अपहरण, 4 साल के मासूम को घर के बाहर से किया KIDNAP

परिजनों से मांगी 2 लाख की फिरौती, पुलिस ने 6 संदिग्धों को लिया हिरासत में

Updated on: 13 Mar 2019, 02:24 PM

सतना:

सतना में फिर एक बच्चे का अपहरण हो गया है. रहिकवारा से 4 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण हुआ है. मंगलवार को तीन बजे के करीब बच्चे का अपहरण घर के बाहर से किया गया है. करीब दो घंटे के बाद ही शाम 5 बजे फिरौती के लिए बदमाशों का फोन आया. बदमाशों ने 2 लाख रुपये की फिरोती मांगी है. पुलिस ने इस मामले में 6 संदिग्धों को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है. सतना में कुछ ही दिनों में कुल 3 बच्चे का अपहरण हुआ है.

ये भी पढ़ें - इंदौर बिल्डर संदीप अग्रवाल हत्याकांड : मुख्य साजिशकर्ता रोहित सेठी के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए हाईकोर्ट में देर रात तक चली सुनवाई

इससे पहले सतना में दो बच्चों की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. कमलनाथ सरकार अभी तक उस परिवार को न्याय नहीं दिला सकी. सतना में लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है. लोगों में ये डर बना रहता है कि कब किसके साथ क्या हो जाए. लगातार इस तरह की घटना सतना में हो रही है. जिससे कमलनाथ सरकार सवालों के घेरे में आ गई है. सवाल ये खड़ा हो रहा है कि

कमलनाथ सरकार में ये क्या हो रहा है ?

क्या सतना में अपराधियों के हौसलों के सामने पुलिस बेदम साबित हो रही है ?

क्या सतना में बच्चों का अपहरण करने वाला कोई बड़ा गैंग सक्रिय हो गया है ?

सवाल ये भी है कि क्राइम ग्राफ को कम करने के वादे के साथ सत्ता में आई कमलनाथ सरकार कब लॉ एंड ऑर्डर को गंभीरता से लेगी ?

जिले के अलग-अलग थानों में 5 मासूमों के अपहरण के 5 मामले दर्ज हैं. 7 मार्च से 12 मार्च के बीच मे हुए 5 मासूमों के अपहरण वारदात हो चुकी है. अपह्रत तीन मासूमों की उम्र 7 साल से कम, दो की उम्र 12 और 13 वर्ष है.

अपहरण हुए बच्चों का विवरण
▪7 मार्च को 7 वर्षीय आशिकी साकेत का मैहर से अपहरण ।

▪7 मार्च को ही सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय शिवांस मिश्रा का अपहरण ।

▪10 मार्च को कोलगवां थाना इलाके के बैंक कालोनी से 13 वर्षीय प्रदुम्मन सिंह का अपहरण।

▪12 मार्च को 12 वर्षीय से श्रद्धा राजवंश का सिटी कोतवाली इलाके से अपहरण ।

▪12 मार्च को ही नागौद थाना के रहिकवारा से शिवकान्त प्रजापति का अपहरण।

बच्चों के साथ लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से अभिभावकों में भय का माहौल है ?