logo-image

मुंबई: IPL सट्टेबाजी में एक प्रोफेसर सहित 15 गिरफ्तार

मुंबई में पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में एक गणित के प्रोफेसर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 04 May 2018, 10:54 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल 11 में जैसे मैचों की खुमारी बढ़ रही है वैसे ही सट्टेबाजी का बाजार भी गर्म हो गया है। यूपी में पुलिस ने सट्टेबाजी के आरोप में एक गणित के प्रोफेसर सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 

पुलिस ने इन लोगों के पास से 55,000 रुपये नकद, एक सीपीयू, दो एलईडी, एक रिकॉर्डिग बॉक्स, एक वाई-फाई डिवाइस, 17 मोबाइल फोन और सट्टेबाजी रसीद बुक बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सट्टेबाजी में गिरफ्तार लोगों में तीन टैक्सी चालक भी शामिल हैं।

तोमर ने बताया कि सट्टेबाजी के आरोप में एक गणित के प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है जिन्होने मुंबई में स्थित एक फैसिलिटी में वैज्ञानिक बनने के लिए परीक्षा भी पास की थी।

यह भी पढ़ें: काउंटी में 'सरे' के लिए खेलेंगे विराट कोहली, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच करेंगे मिस