logo-image

ऑनर किलिंग: बेटी के प्रेम संबंधों के चलते माता-पिता ने की हत्या, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

हरियाणा के सोनीपत में एक कोर्ट ने ऑनर किलिंग के मामले में सुनवाई करते हुए एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Updated on: 13 Apr 2018, 09:03 AM

सोनीपत:

हरियाणा के सोनीपत में एक कोर्ट ने ऑनर किलिंग के मामले में सुनवाई करते हुए एक ही परिवार के 5 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

दरअसल मामला सोनीपत जिले के मातंड गांव का है। यहां 2 जुलाई 2016 को एक परिवार ने अपनी ही बेटी को किसी दूसरे युवक के साथ संबंध होने की बात पता चलने पर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद परिजनों ने बेटी की लाश को जला दिया था और सभी सबूत मिटा दिए थे। लेकिन लड़की के दादा ने पुलिस में जाकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई।

और पढ़ें : मुख्य गृह सचिव ने दी सफाई, कहा- विधायक को कोई बचा नहीं रहा

दादा की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का अधजला हुआ शव बरामद किया। मामले की शुरुआती जांच में लड़की के पिता बलराज और उनकी पत्नी सुदेश पर मामला दर्ज किया था।

जांच के बाद पुलिस ने परिजनों में बड़ी बेटी और दो चाचाओं की भूमिका भी सामने आई।

और पढ़ें : MLA के बचाव में उतरे BJP नेता, कहा- 3 बच्चों की मां से कोई रेप नहीं करता