logo-image

हिमाचल: चंबा में टीचर ने किया छात्रा से रेप, भीड़ ने स्कूल और पुलिस पर किया पथराव

शिमला में स्कूली छात्रा के बलात्कार का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में प्रदेश के चंबा जिले से एक टीचर द्वारा छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

Updated on: 01 Aug 2017, 07:58 AM

नई दिल्ली:

शिमला में स्कूली छात्रा के बलात्कार का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में प्रदेश के चंबा जिले से एक टीचर द्वारा छात्रा के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तिस्सा में एक टीचर ने ही हाईस्कूल की छात्रा के साथ बलात्कार किया। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब आरोपी टीचर ने छात्रा को फेल करने की धमकी देकर कहा कि वह इस बारे में घर में न बताए।

टीचर की इस करतूत को छात्रा ने अपने परिजनों को बताया। इसके बाद आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों की भीड़ ने स्कूल पर पथराव किया इसके बाद स्कूल स्टाफ से मारपीट भी की। हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने मौके पर आंसू गैस के गोले छोड़े।

और पढ़ें: पंचायत ने रेप केस में लड़के को पिलाई लड़की की यूरीन

इस दौरान भड़की हिंसा और पथराव में जिले के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत 15 लोग घायल हो गए। इस हिंसा से बिगड़े हालात के बात प्रदेस के मुख्यमंत्री वीर भद्र सिंह का चंबा आने का दौरा था जिसे रद्द कर दिया गया है।

पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं उपद्रवियों में से पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी 10 साल की रेप पीड़िता को गर्भपात कराने की इजाजत