logo-image

प्रद्युम्न मर्डर केस: सीबीआई ने लिए नाबालिग आरोपी के फिंगर प्रिंट्स

गुरूग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के आदेश के अनुसार नाबालिग आरोपी के फिंगरप्रिंट लिए।

Updated on: 19 Dec 2017, 08:05 PM

New Delhi:

गुरूग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में सीबीआई की टीम ने मंगलवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के आदेश के अनुसार नाबालिग आरोपी के फिंगरप्रिंट लिए।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की 3 सदस्यीय टीम मंगलवार को फिंगर प्रिंट लेने बाल सुधाार गृह पहुंची। यहां पर टीम करीब 1 घंटे तक रुकी और इसके बाद वहां से रवाना हुई।

इस मामले में प्रद्युम्न हत्याकांड में बचाव पक्ष के वकील ने सीबीआई की कार्रवाई पर संतुष्ट जाहिर की। वकील ने कहा, वयस्क और अवयस्क मामले में कल कोर्ट फैसला सुनाएगी।

और पढ़ें: योगी राज में बेखौफ अपराधी, लखनऊ में बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जो फैसला आना है, वह कोर्ट जानती है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आरोपी छात्र कल आने वाले फैसले में नाबालिग साबित होगा।

बता दें कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न नाम के बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई थी। छात्र का शव स्कूल के वॉशरूम में पड़ा मिला था।

मामले में पहले स्कूल बस के कंडक्टर को आरोपी बनाया गया था, लेकिन बाद में सीबीआई की थ्योरी के मुताबिक स्कूल के ही एक नाबालिग छात्र के द्वारा हत्या करना सामने आया था।

और पढ़ें: फिर दोहराया गया निर्भया कांड, 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप