logo-image

गुरूग्राम: मेदांता हॉस्पिटल ने डेंगू के इलाज के लिए दिया 16 लाख का बिल

हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में एक डेंगू पीड़ित बच्चे के परिजनों को 16 लाख रुपये का बिल देने का मामला सामने आया है। बच्चे की डेंगू की वजह से मौत हो गई जिसकी शिकायत बच्चे के पिता ने पुलिस में की है।

Updated on: 23 Dec 2017, 11:54 PM

नई दिल्ली:

हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में एक डेंगू पीड़ित बच्चे के परिजनों को 16 लाख रुपये का बिल देने का मामला सामने आया है। बच्चे की डेंगू की वजह से मौत हो गई जिसकी शिकायत बच्चे के पिता ने पुलिस में की है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के गोपेंद्र सिंह परमार अपने 7 साल के बच्चे शौर्य प्रताप सिंह को तेज बुखार आने के बाद 29 अक्टूबर को गुरूग्राम के मेदांता में भर्ती किया था। पिता ने हॉस्पिटल पर आरोप लगाया कि उनसे पहले ही दिन 50 हजार रुपये जमा कराए गए थे।

दूसरे दिन हॉस्पिटल ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे को लीवर, किडनी और फेफड़ों में दिक्कत है। ब्लड प्रेशर भी जीरो है। इसके बाद 15 नवंबर तक डॉक्टर उनसे यही कहते रहे। इसके बाद 16 नवंबर को कहा कि बच्चा ठीक नहीं है, आप आगे का खर्चा नहीं उठा सकते हो।

और पढ़ें: फर्रुखाबाद समेत कई जगहों पर बाबा के आश्रम पर पुलिस का छापा, करीब 100 महिलाओं को छुड़ाया गया

मेदांता हॉस्पिटल ने उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में बच्चे को भर्ती कराने को कहा। पिता ने कहा, 'हॉस्पिटल ने मुझे 15.88 लाख रुपये का बिल दिया है, मैं दूसरों से पैसे मांगने के लिए मजबूर हूं। हॉस्पिटल ने हमें ट्रीटमेंट के नाम पर लूट लिया है।'

गुरूग्राम पुलिस पीआरओ ने बताया कि सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मेदांता हॉस्पिटल पर आरोप है कि डेंगू के इलाज के लिए परिजनों को बहुत ज्यादा बिल दिया गया। इस मामले में जांच जारी है।

और पढ़ें: भोपाल गैंगरेप केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई