logo-image

गोवा: एटीएम लूटने आए बदमाश को बहादुरी से रोका, पुलिस ने दिया सम्मान

गोवा के पणजी से एटीएम लूटने आए लुटेरे को बहादुरी के साथ रोककर लूट को नाकाम करने वाले बैंक एटीएम गार्ड को गोवा पुलिस ने सम्मानित किया है।

Updated on: 30 Oct 2017, 02:17 AM

नई दिल्ली:

गोवा के पणजी से एटीएम लूटने आए लुटेरे को बहादुरी के साथ रोककर लूट को नाकाम करने वाले बैंक एटीएम गार्ड को गोवा पुलिस ने सम्मानित किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने नकाबपोश युवक की भी तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि शनिवार को 'बैंक ऑफ महाराष्ट्र' के एटीएम लूट की कोशिश का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में बदमाश एटीएम के अंदर नकाब पहन कर घुसता है।

लेकिन एटीएम पर तैनात गार्ड लुटेरे के ऊपर झपट पड़ा। लुटेरे ने कई बार गार्ड के सिर पर हथौड़े से वार किया इस दौरान गार्ड को गंभीर चोटें भी आईं। लेकिन, गार्ड ने हार नहीं मानी।

और पढ़ें: एटीएम लूट की कोशिश को सुरक्षा गार्ड ने ऐसे किया नाकाम

यह पूरी घटना वहीं लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाश अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए हैं। गार्ड से झड़प में जब गार्ड उसे बदमाश को पकड़े रहा तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ।

गार्ड की इस वीरता पर गोवा पुलिस ने उसे सम्मानित किया है। पुलिस ने साथ ही उस बदमाश की तलाश शुरू कर दी है जिसने यह लूट की कोशिश की थी।

और पढ़ें: महाराष्ट्र में मनसे की गुंडागर्दी, राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने गैर मराठियों को दौड़ाकर पीटा