logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

राजस्थान के झालावाड़ में पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर ली अपने ही बेटे की जान

60 साल के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.

Updated on: 05 Jun 2019, 06:37 AM

highlights

  • बाप ने बेटे की हत्या की
  • कुल्हाड़ी से किया बेटे पर वार
  • हत्या के बाद फरार है पिता

नई दिल्ली:

राजस्थान के झालावाड़ जिले में हाथापाई के बाद 60 साल के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना जिले के पिरवा क्षेत्र के धतुरिया कलां गांव में सोमवार की रात हुई. एक अधिकारी ने बताया कि कल रात खाना खाने से पहले राम सिंह नायक और उनके 35 वर्षीय बेटे मथुरा लाल नायक के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई, जिसके बाद राम ने कथित तौर पर अपने बेटे को कुल्हाड़ी से सिर पर पीछे से मारा.

पियरा थाना प्रभारी रामकिशन मेघवाल ने बताया कि अंदर खाना बना रही मथुरा लाल नायक की मां दौड़कर बाहर आयी और बेटे को खून से लथपथ पाया. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 60 वर्षीय व्यक्ति मौके से भाग गया और अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के चार बेटों में मथुरा तीसरा था.

मेघवाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.