logo-image

दिल्ली में 126 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, नए साल पर किया जाना था सप्लाई

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नए साल से पहले 30 किलो हेरोइन जब्त किया है. जिसकी कीमत 126 करोड़ बताई जा रही है

Updated on: 22 Dec 2018, 12:41 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नए साल से पहले 30 किलो हेरोइन जब्त किया है. जिसकी कीमत 126 करोड़ बताई जा रही है. सूत्रों की माने तो हेरोइन की सप्लाई नए साल के मौके पर किया जाना था. शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 120 करोड़ कीमत की 30 किलो हेरोइन बरामद की है. ड्रग्स की इस खेप के साथ तीन लोग गिरफ्तार हुए है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें : शिवसेना ने आखिर क्यों कहा, मोदी जी को अब देश में आपातकाल की घोषणा कर देनी चाहिए

बता दें कि आए दिन दिल्ली में पुलिस हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर रहे हैं. जून महीने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 विदेशी नागरिकों को 30 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी.