logo-image

दिल्ली देश में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाओं वाला शहर: NCRB

2016 में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत देशभर के शहरों में घटित अपराधों में 38.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दिल्ली इस सूची में शीर्ष स्थान पर है।

Updated on: 30 Nov 2017, 10:22 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में दिल्ली देश में सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाओं वाला शहर है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत देशभर के शहरों में घटित अपराधों में 38.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दिल्ली इस सूची में शीर्ष स्थान पर है।

इसके बाद 8.9 फीसदी अपराध के साथ बेंगलुरू का स्थान है और तीसरे स्थान पर मुंबई है, जहां देश की 7.7 फीसदी आपराधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे देश में 2016 में एक साल पहले के मुकाबले 2.6 फीसदी अपराध के मामलों में इजाफा हुआ। 

बलात्कार, हत्या, अपहरण और बलवा जैसे संज्ञेय अपराधों के कुल 48,31,515 मामले देशभर में दर्ज किए गए।

देश में दलितों के खिलाफ बढ़े अत्याचार के मामले, अपराध में टॉप पर यूपी: NCRB

इनमें 29,75,711 मामले आईपीसी के तहत आने वाले अपराध की श्रेणी के थे। 18,55,804 मामले विशेष व स्थानीय कानून से संबंधित अपराध की श्रेणी में दर्ज किए गए थे। 

2015 में देशभर में कुल 47,10,676 संज्ञेय अपराध के मामले सामने आए थे। 

राज्यों में उत्तर प्रदेश में आईपीसी के तहत आपराधिक मामले सबसे ज्यादा 9.5 फीसदी दर्ज किए गए।

दूसरे व तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश में 8.9 फीसदी और महाराष्ट्र में 8.8 फीसदी मामले दर्ज किए गए। केरल में देशभर के कुल आपराधिक मामलों में 8.7 फीसदी मामले दर्ज किए गए।

बेहतर भारत के लिए राजनीतिक नुकसान उठाने को तैयार: पीएम