logo-image

दिल्ली: सरकारी अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

बताया जा रहा है सोमवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके में एक सरकारी अस्पताल में एक 32 साल के युवक की कथित पिटाई के बाद मौत हो गई।

Updated on: 14 Feb 2018, 12:32 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज करा रहे एक व्यक्ति की मौत वहां के कर्मचारियों के द्वारा कथित रूप से मार पीट के बाद हो गई।

बताया जा रहा है सोमवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके में एक सरकारी अस्पताल में एक 32 साल के युवक की कथित पिटाई के बाद मौत हो गई।

मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि जब युवक ने अपनी विकलांग पत्नी के चल रहे इलाज पर आपत्ति दर्ज कराया तो उसे अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे पीट दिया था।

युवक की पत्नी ने कहा, 'मेरे पति अस्पताल में मेरे इलाज से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने डॉक्टरों को मौजूद रहने के लिए कहा था। लेकिन बदले में उनलोगों ने मेरे पति को दूसरे कमरे में ले जाकर मर जाने तक बुरी तरह से पीटा।'

इस तरह की घटना सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था को बयां करती है, हालांकि इस पर अब तक अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

और पढ़ें: दिल्ली: 37 दिन तक हत्यारे ने अलमारी रखा बच्चे का शव, परफ्यूम से दूर की बदबू