logo-image

बदमाशों ने अनुसूचित जाति की लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर किया आग के हवाले, अस्पताल में तोड़ा दम

मंगलवार को आगरा से 20 किलोमीटर दूर दो बाइक सवार हमलावरों ने किशोरी को रोका और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

Updated on: 20 Dec 2018, 01:31 PM

आगरा:

दिल्ली के एक अस्पताल में 15 वर्षीय एक अनुसूचित जाति की किशोरी ने दम तोड़ दिया है जिसे उत्तर प्रदेश के आगरा में दो अज्ञात पुरुषों ने पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि किशोरी ने 36 घंटों तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद दम तोड़ दिया. दसवीं कक्षा की छात्रा की बुधवार रात सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई.

मंगलवार को आगरा से 20 किलोमीटर दूर दो बाइक सवार हमलावरों ने किशोरी को रोका और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. वह उस समय ललाउ गांव में घर जा रही थी.

और पढ़ें: यूपी: आगरा में कोचिंग सेंटर जा रही बीटेक छात्रा के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार

75 फीसदी जली हालत में किशोरी को एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे राष्ट्रीय राजधानी के सफदरगंज अस्पताल भेज दिया गया.

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.