logo-image

मध्य प्रदेश: IPL में सट्टेबाजी का रैकेट चलाने वाले BJP कॉर्पोरेटर समेत 4 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों का सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है।

Updated on: 07 May 2018, 10:07 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों का सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट को चलाने के आरोप में पुलिस ने स्थानीय बीजेपी कॉर्पोरेटर समेत 4 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया।

नीलगंगा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक के एस गेहलोत ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस ने बेगम बाग रेलवे कॉलोनी में एक घर पर छापेमारी की और आईपीएल मैचों में कथित रूप से सट्टेबाजी रैकेट चलाने के लिए स्थानीय बीजेपी कार्पोरेटर मोहम्मद फारूक उर्फ राजू भाई को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने 10 मोबाइल फोन हैंडसेट, 14,000 रु नगद और कई लाख रुपये के सट्टेबाजी खातों को जब्त किया।

गहलोत ने बताया कि फारुक के साथ गिरफ्तार अन्य तीन आरोपी तबु, अरबाज और मोहम्मद अली निजाम सभी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

और पढ़ें: झारखंड में एक और क्रूर वारदात, नाबालिग से रेप के बाद जिंदा जलाया, जूझ रही है जिंदगी से