logo-image

छत्तीसगढ़: स्कूल में नशे में धुत होकर पढ़ाती मिली टीचर, बोलीं- शराब पीना हमारी संस्कृति का हिस्सा

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्कूल का इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम के तब होश पड़ गए जब एक टीचर बच्चों को शराब के नशे में पढ़ाती हुई मिली।

Updated on: 03 Feb 2018, 11:38 PM

नई दिल्ली:

बच्चों को सही मार्ग दिखाने वाले शिक्षक जब खुद ही रास्ते से भटक जाएं तो यह अपने आप में हैरान कर देने वाली बात है

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक स्कूल में कुछ ऐसा ही कुछ देखने को मिला। दरअसल, स्कूल का इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम के तब होश पड़ गए जब एक टीचर बच्चों को शराब के नशे में पढ़ाती हुई मिली

जब टीम ने शिक्षिका से इस बारे में पूछा तो जवाब में मैडम ने कहा कि शराब पीना उनकी संस्कृति का हिस्सा है इंस्पेक्शन टीम ने आरोपी महिला टीचर को बर्खास्त करने की सिफारिश बस्तर के कलेक्टर को भेज दी है। 

SDM और अन्य अफसरों की टीम क्षेत्र के स्कूलों के इंस्पेक्शन के लिए निकली हुई थी दरभा इलाके के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जब समस्याओं को लेकर टीम ने स्टाफ के साथ बैठक की तब उन्हें शराब की दुर्गन्ध आई

और पढ़ें: 'मेक इन इंडिया' तेजस से रूबरू हुए US एयरफोर्स चीफ, जोधपुर में उड़ाया लड़ाकू विमान

किसी शिक्षक के इशारा करने पर पता चला कि शराब किसी शिक्षक ने नहीं बल्कि शिक्षिका ने पी हुई थी।

इंस्पेक्शन टीम को बताया गया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब शिक्षिका शराब पीकर आई हो। वह रोज़ नशे में धुत होकर स्कूल में पढ़ाने आती थी।

इंस्पेक्शन टीम ने शिक्षिका को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्प्ताल भेजा और रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हो गई है

और पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर धन वर्षा, राहुल को 50 और खिलाड़ियों को 30 लाख रु का ईनाम