logo-image

उत्तर प्रदेश : अंधविश्वास के फेर में महिला ने डेढ़ साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर टेड़िया गांव में रविवार को अंधविश्वास के फेर में एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी.

Updated on: 18 Dec 2018, 09:53 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर टेड़िया गांव में रविवार को अंधविश्वास के फेर में एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नानपारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय प्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर महिला गुड़िया देवी ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची की रविवार को गला दबाकर हत्या कर दी थी, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

सीओ ने महिला द्वारा पुलिस हिरासत में दिए गए बयान के आधार पर बताया कि उसकी बेटी क्षयरोग (टीबी) से पीड़ित थी, देवी मां ने अपना खून उसके खून से मिलाने को कहा, उसने मिला दिया. फिर देवी मां ने कहा कि गला दबाकर हत्या करने से नौ माह बाद बेटा पैदा होगा, उसने वैसा ही किया.

और पढ़ें: मदद के लिए शोर मचाती रही मां, लेकिन नहीं रुका हैवान बेटा.. बुजुर्ग पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला

उन्होंने कहा कि यह अंधविश्वास ही है, इसके पहले भी क्षेत्र में अंधविश्वास की घटनाएं हो चुकी हैं. बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है.