logo-image

बिहार में जहरीली चाय पीने से परिवार के 3 लोगों की मौत

बिहार के सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जहरीली चाय पीने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Updated on: 13 Jan 2018, 01:18 AM

छपरा:

बिहार के सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जहरीली चाय पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्चा अभी भी गंभीर है और पीड़ित बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार, खिरकिया गांव में योगेंद्र राय के घर में उनकी पत्नी रामकलिया देवी ने चाय बनाई। रामकलिया ने गलती से चायपत्ती की जगह वहां रखी कीटनाशक दवा डाल दी। चाय पीने के बाद घर के चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी पीड़ित लोगों को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

डेरनी के थाना प्रभारी मोहम्मद सल्लाउद्दीन ने बताया कि मृतकों में रामकलिया देवी (65), उनकी पड़ोसी छठिया देवी (60) तथा रामकलिया देवी का पोता अंकुर कुमार शामिल है।

उन्होंने बताया कि चाय पीने से बीमार हुए 12 साल के एक बच्चे को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

और पढ़ें: दिल्ली: 2017 में देश की राजधानी में 12 प्रतिशत बढ़ी अपराध की घटनाएं, पुलिस ने जारी किए आंकड़े