logo-image

बिहार में बेलगाम हुई कानून व्यवस्था, दिनदहाड़े BPSC चयनित युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपराधियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में चयनित युवक संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

Updated on: 19 Oct 2018, 06:21 PM

नई दिल्ली:

बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपराधियों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में चयनित युवक संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, 'संजय का चयन बीपीएससी परीक्षा में हुआ था, और कुछ ही दिनों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पद पर उसकी नियुक्ति होनी थी. संजय सुबह कानपुर से वापस लौटे थे और अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने घर जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार तीन-चार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.'

स्थानीय लोगों की मदद से संजय को भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

भभुआ के पुलिस उपाधीक्षक अजय प्रसाद ने बताया, 'मृतक के परिजनों के बयान पर हत्या की एक प्राथमिकी चैनपुर थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी मृतक के ससुराल के रिश्तेदार हैं.'

घटना के बाद से सभी आराोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

और पढ़ें: #Hyatt Hotel Case : कोर्ट ने 'पिस्‍टल' पांडेय को 22 अक्‍टूबर तक न्‍यायिक हिरासत में भेजा

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिलाया, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.