logo-image

महाराष्ट्र: बीजेपी कॉर्पोरेटर दया गायकवाड़ पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज

महाराष्ट्र के कल्याण में एक 27 वर्षीय महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि बीजेपी कॉर्पोरेटर दया गायकवाड़ ने उसके साथ बलात्कार किया है।

Updated on: 05 Oct 2017, 12:02 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के कल्याण में एक 27 वर्षीय महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि बीजेपी कॉर्पोरेटर दया गायकवाड़ ने उसके साथ बलात्कार किया है।

महिला ने बताया कि कॉर्पोरेटर दया गायकवाड़ ने अश्विनी धूमल के घर में उसके साथ बलात्कार किया था।  पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 323, 504, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु : नर्सरी में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची के साथ सेक्यूरिटी गार्ड ने की छेड़छाड़

महिला का आरोप है कि एनसीपी की महिला नेता ने इसका विडियो भी बनाया है। महिला का कहना है कि एनसीपी महिला विंग की प्रमुख अश्विनि धूमल के घर पर गायकवाड़ ने रेप किया।

गायकवाड़ की तरफ से आरोपों को खारिज किया गया है। गायकवाड़ ने कहा, 'यह आरोप पूरी तरह झूठा है। महिला ने 10 लाख रुपये मांगे थे, न मिलने पर मुझे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी दी गई है।'

हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिसे ने बताया कि उन्होनें महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। 

महिला ने आरोप लगाया है कि कॉर्पोरेटर ने काम के बहाने उन्हें अश्विनी धूमल के घर बुलाया था और वहां उनके साथ बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: डॉक्टर्स में नही बाबा में विश्वास करते हैं प्रदेश गृहमंत्री रामसेवक पैकरा