logo-image

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को महेंद्र सिंह धोनी का 'खौफ', इस खिलाड़ी ने कहा-माही को आउट किए बिना नहीं जीत सकते मैच

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते.

Updated on: 02 Feb 2019, 09:21 PM

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाए थे. विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आई है. नीशाम ने पांचवें एकदिवसीय से पहले कहा, ‘धोनी के रिकॉर्ड उनके प्रदर्शन का गवाह हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है. जब आप उन्हें गेंदबाजी करते हैं तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है.’

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: वेलिंगटन में धोनी की वापसी, जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी भारतीय टीम

मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जताई कि वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रन पर आउट हो गई थी. उन्होंने कहा, ‘हैमिल्टन में परिस्थितियां शानदार हैं जो थोड़ा हमारे अनुकूल हैं, पिछले मैच में बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) को ज्यादा स्विंग मिली. किसी भी दिन भारत जैसी टीम को 90 रन के आसपास पर आउट कर आप हमेशा खुश होते है.’