logo-image

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने खलील अहमद को दी सलाह, कहा- ज्यादा उतावलापन सही नहीं

पिछले कुछ वर्षों में भारत ने बाएं हाथ के कई तेज गेंदबाजों को आजमाया है जिसमें बरिंदर सरन (Barinder Saran) और जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) के अलावा हाल में आजमाए गए खलील अहमद (Khaleel Ahmed) भी शामिल हैं

Updated on: 21 Feb 2019, 09:21 AM

नई दिल्ली:

टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की मौजूदगी को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की उत्सुकता जग जाहिर है लेकिन देश के बाएं हाथ के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) का मानना है कि अगर गेंदबाज चुनौती के लिए तैयार नहीं है तो फिर उतावलापन दिखाने की जरूरत नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने बाएं हाथ के कई तेज गेंदबाजों को आजमाया है जिसमें बरिंदर सरन (Barinder Saran) और जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) के अलावा हाल में आजमाए गए खलील अहमद (Khaleel Ahmed) भी शामिल हैं जिन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) में लचर प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया.

जहीर खान (Zaheer Khan) ने बुधवार को कहा, ‘अगर आपके साथ यह वैरिएशन (बाएं हाथ का तेज गेंदबाज) है तो निश्चित तौर पर यह फायदे की स्थिति है लेकिन आपको बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आजमाने को लेकर उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए. यह टीम के लिए योगदान देने से जुड़ा है. बायें हाथ के तेज गेंदबाज नैसर्गिक प्रतिभा होते हैं और इस पर आपका नियंत्रण नहीं होता कि आपको कब ऐसा गेंदबाज मिलेगा.’ 

न्यूजीलैंड (New Zealand) में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) बिलकुल भी लय में नहीं दिखे जबकि वहां के हालात स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल थे. भारत की ओर से 95 टेस्ट खेलने वाले जहीर खान (Zaheer Khan) का मानना है कि इस युवा तेज गेंदबाज को सुधार करना होगा.

और पढ़ें: ICC Rankings: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर न्यूजीलैंड को हुआ फायदा, भारत के पास नं 1 बनने का मौका 

जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा, ‘हां, खलील अहमद (Khaleel Ahmed) शॉर्ट लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहा है. जहां स्विंग गेंदबाजी के मददगार हालात हों वहां आपको गेंद ऊपर पिच करानी होती है और गेंदबाज को इस स्तर पर इन चीजों को सीखना होता है.’

विश्व कप 2011 के सबसे सफल गेंदबाज रहे जहीर खान (Zaheer Khan) को हालांकि उम्मीद है कि खलील अहमद (Khaleel Ahmed) टीम के अपने साथी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से कुछ चीजें सीखने में सफल रहेंगे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद काफी प्रगति की है. जहीर खान (Zaheer Khan) को खुशी है कि भारत के पास अब तेज गेंदबाजों का अच्छा समूह है जो मुश्किल हालात में एक दूसरे का बोझ साझा कर सकते हैं.

जहीर खान (Zaheer Khan) ने उस समय को याद किया जब टेस्ट मैचों में उनका साथ निभाने के लिए कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं था, उन्होंने कहा, ‘जब बोझ साझा होता है तो हमेशा अच्छा होता है, क्या ऐसा नहीं है. आपको निश्चित तौर पर नतीजे मिलते हैं.’

भारत की तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने पिछले साल सबसे अधिक विकेट चटकाकर मैलकम मार्शल, जोएल गार्नर, एंडी रोबर्ट्स और माइकल होल्डिंग की वेस्ट इंडीज की दिग्गज चौकड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा.

और पढ़ें: Pulwama Atatck: ICC को खत लिख BCCI करेगा पाकिस्तान को World Cup से बाहर करने की मांग 

भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा, ‘अगर आप मैचों पर गौर करो तो आप देखोगे कि अलग अलग गेंदबाजों ने सीरीज में अलग-अलग स्थिति में प्रभाव डाला और यह काफी महत्वपूर्ण चीज है. मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का स्पेल और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कुछ शानदार स्पेल किए. ऐडिलेड में अश्विन जब उसने तीन विकेट लिए.’