logo-image

ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच में तैयारी परखने उतरेगी टीम इंडिया

आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup-2019) के अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज (शनिवार) न्यूजीलैंड का मुकाबला करेगी.

Updated on: 25 May 2019, 09:56 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup-2019) के अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) आज (शनिवार) न्यूजीलैंड का मुकाबला करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच केनिंग्टन ओवल मैदान पर होगा. निजी टीवी चैनल स्टार नेटवर्क पर इस मैच का लाइव प्रसारण प्रसारण किया जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार दिन 3 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम को पहले अभ्यास मैच में अपनी तैयारी परखने का मौका है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को लगी चोट, इंडिया टीम के लिए चिंता

बांग्लादेश से दसरा अभ्यास मैच
टीम इंडिया का दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश से है. बता दें कि 30 मई से आईसीसी विश्व कप-2019 की शुरुआत हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से भारतीय बल्लेबाजों को फॉर्म में आने का बेहतरीन अवसर है. बता दें कि टीम में शामिल अधिकतर बल्लेबाज आईपीएल (IPL) में खेल रहे थे.

भारत-न्यूजीलैंड की टीम
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा.

यह भी पढ़ें: World Cup से पहले विराट कोहली ने की राशिद खान की तारीफ, कही यह बड़ी बात

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कॉनिल मनुरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, मैट हेनरी.

ICC World Cup-2019-भारतीय टीम के मैच

  • 25 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम न्यूजीलैंड, ओवल
  • 28 मई: (वॉर्म-अप) भारत बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ
  • 5 जून: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन
  • 9 जून: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल
  • 13 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज
  • 16 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड
  • 22 जून: भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन
  • 27 जून: भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड
  • 30 जून: भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन
  • 2 जुलाई: भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन
  • 6 जुलाई: भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स

यह भी पढ़ें: World Cup को लेकर शाकिब अल हसन ने कही बड़ी बात, कहा- सिर्फ फेवरिट के तमगे से कुछ नहीं होता

ICC World Cup 2019- सेमीफाइनल-फाइनल मैच

  • 9 जुलाई: SEMI FINAL 1, ओल्ड ट्रैफर्ड
  • 11 जुलाई: SEMI FINAL 2, एजबेस्टन
  • 14 जुलाई: FINAL, लॉर्ड्स