logo-image

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर सौरव गांगुली की तुलना 'चाइनीज पांडा' से की

सौरव गांगुली के खास अंदाज में आंखों को ब्लिंक करते हुए दिखते थे। इस बार सहवाग ने उनके इसी खास अंदाज को लेकर ट्वीट किया। सहवाग ने सबसे पहले 2 पांडा की तस्वीरों को ट्वीट किया और बाद में इसे दादा के सिक्सर मारने वाले अंदाज से जोड़ दिया।

Updated on: 04 Feb 2017, 12:27 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। क्रिकेट के बाद ट्विटर की पिच पर भी उनका अपना ही अंदाज है। इस बार उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर एक ट्वीट किया है।

सहवाग ने यह ट्वीट सौरव गांगुली के खास अंदाज में आंखों को ब्लिंक करने की आदत पर किया। सहवाग ने सबसे पहले 2 पांडा की तस्वीरों को ट्वीट किया और बाद में इसे दादा के सिक्सर मारने वाले अंदाज से जोड़ दिया।

सहवाग ने तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब आपका कोई परिचित अपने चश्में को उतार देता है :)।' अगले ट्वीट में वीरू ने इन तस्वीरों को गांगूली के स्पिनर्स के खिलाफ
छक्के जड़ते हुए गांगुली के एक्सप्रेशंस से जोड़ दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, 'दादा गांगुली और चाइनीज गांगुली। प्रिंस गांगुली की यादें ताजा हो गईं, जब वह अपनी आंखों को झपकाकर स्पिनर्स की गेंदों को स्टेडियम के बाहर पहुंचा देते
थे।'

और पढ़ें:किस क्रिकेटर के लिए वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा 'इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं'