logo-image

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्टोक्स का शतक, इंग्लिश कप्तान रूट ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

रूट ने लगातार 12 अर्धशतक जमाकर सर विवियन रिचर्ड्स, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और मोमिनुल हक को पीछे छोड़ दिया है।

Updated on: 26 Aug 2017, 05:09 PM

नई दिल्ली:

केमार रोच और शेनन ग्रेबिएल की जबर्दस्त गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने लीड्स में जारी दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बेन स्टोक्स की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड को पहली पारी में 258 रनों पर समेट दिया है।

शतक जरूर स्टोक्स के बल्ले से निकला लेकिन अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रूट ने 59 रनों की पारी खेली।

रूट ने लगातार 12 अर्धशतक जमाकर सर विवियन रिचर्ड्स, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और मोमिनुल हक को पीछे छोड़ दिया है।

इन सभी खिलाड़ियों के नाम लगातार 11 अर्धशतक थे। रूट ने 12वां टेस्ट अर्धशतक लगाते हुए दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंगः फ्लॉयड मेवेदर और कोनॉर मेकग्रेगर के बीच महामुकाबला

बता दें कि पहला टेस्ट जीत चुके इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट में शुरुआत खराब रही और एक समय उसके तीन बल्लेबाज केवल 37 रनों पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने 124 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को संभाला।

दूसरी ओर, कैरेबियाई रोच ने 71 जबकि गैब्रिएल ने 51 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ये खिलाड़ी भी है बाबा राम रहीम का शिष्य