logo-image

वेस्टइंडीज की क्रिकेट को निखारने की नई कोशिश, बदला बोर्ड का नाम

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरून ने कहा है कि अगर बोर्ड को वित्तिय फायदा पहुंचाना है तो को रिब्रांडिंग करना बेहद जरूरी है।

Updated on: 16 Jan 2017, 08:51 AM

नई दिल्ली:

कई विवादों से जूझ रही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) अब खुद को नए नाम से पेश करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WICB के अध्यक्ष डेव कैमरून ने बोर्ड का नाम बदलने का फैसला किया है। कैमरून ने इसका नाम बदल कर क्रिकेट वेस्टइंडीज रखने की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, हालांकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। अंग्रेजी अखबार गर्जियन ने शनिवार को कैमरून के हवाले से लिखा है कि WICB अब क्रिकेट वेस्टइंडीज के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि बोर्ड की नए सिरे से ब्रांडिंग को देखते हुए विंडीज नाम का प्रयोग किया जाएगा।

कैमरून ने कहा है कि अगर बोर्ड को वित्तिय फायदा पहुंचाना है तो को रिब्रांडिंग करना बेहद जरूरी है। कैमरून ने कहा, 'इस समय हमें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के नाम से नहीं जाना जाएगा बल्कि क्रिकेट वेस्टइंडीज के नाम से जाना जाएगा। हमने वित्तिय पक्ष को देखते हुए भी एक कंपनी बनाई है और उसका नाम विंडीज रखा गया है।'

यह भी पढ़ें: जानिए भारतीय टीम के नए ऑल राउंडर केदार जाधव के बारे में

उन्होंने कहा, 'हम वेस्टइंडीज क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए और नए तरीके अपनाएंगे और ऐसे में हमें आगे जाने के लिए रिब्रांडिंग की जरूरत है।'

कैमरून ने कहा, 'मैं बिजनेस मैन हूं, इसलिए समझ सकता हूं कि सफल होने के लिए क्या जरूरी है। एक चीज समझने की जरूरत है खेल एक व्यवसाय है और क्रिकेट वेस्टइंडीज एक सरकार है।'

उन्होंने कहा, 'हमें खेल की सिर्फ टीम के प्रदर्शन तक ही देखने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके आर्थिक पक्ष पर भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि हम सफल हो सकें।'

बताते चलें कि पिछले करीब दो वर्षों से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड विवादों से जूझ रहा है। खासकर बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच पैसे को लेकर अनबन कई बार सामने आ चुकी है। दो साल पहले ऐसे ही विवाद के चलते वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भारत दौरा बीच में छोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें: VIDEO:आरपी सिंह ने गुस्‍से में दर्शक का फोन छीना और फेंक दिया नीचे

(IANS इनपुट के साथ)