logo-image

वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने दिया इस्तीफा, मिडलसेक्स काउंटी क्लब में होंगे शामिल

स्टुअर्ट वेस्टइंडीज के कोच पद को छोड़ने के बाद इंग्लैंड में मिडलसेक्स काउंटी क्लब में कोच पद का कार्यभार संभालेंगे.

Updated on: 25 Sep 2018, 03:08 PM

नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी स्टुअर्ट लॉ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और बांग्लादेश के दौरे के बाद वेस्टइंडीज के कोच पद को छोड़ देंगे.

स्टुअर्ट वेस्टइंडीज के कोच पद को छोड़ने के बाद इंग्लैंड में मिडलसेक्स काउंटी क्लब में कोच पद का कार्यभार संभालेंगे. उनका कहना है कि इससे वह अपने परिवार के करीब रहेंगे.

एक बयान में स्टुअर्ट ने कहा, 'वेस्टइंडीज के कोच पद को छोड़ने का मुश्किल फैसला मुझे करना पड़ा. इस टीम के साथ बिताया गया सम आनंदमय था. मेरा मानना है कि पिछले दो वर्षो में एक टीम के तौर पर हमने काफी अच्छा विकास किया है.'

और पढ़ें: Asia Cup 2018, BAN vs PAK: क्‍या फाइनल में भारत से भिड़ेगा पाकिस्‍तान, बस इतनी सी बची है उम्‍मीद 

उन्होंने कहा, 'मैं मिडलसेक्स काउंटी क्लब के कोच का कार्यभार संभाल लूंगा, जिससे मैं अपने परिवार के करीब भी रह सकूंगा. मैं आशा करता हूं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और स्टाफ भविष्य में सफलता हासिल करें.'