logo-image

वीरेंदर सहवाग ने बताया कौन सा खिलाड़ी है बेस्ट कैप्टेन

उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के बाद महेंद्र सिह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छे कप्तान हैं.

Updated on: 14 Apr 2019, 11:06 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने रविवार को कहा कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) सर्वश्रेष्ठ कप्तान थे, जिनकी कप्तानी में उन्होंने खेला है. उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) के बाद महेंद्र सिह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छे कप्तान हैं. 

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने एक कार्यक्रम में कहा, 'मेरे मुताबिक सच्चा लीडर वह व्यक्ति होता है जो अपने टीम के सदस्यों की प्रतिभा का इस्तेमाल करना जानता हो. मैच फिक्सिंग विवाद के बाद सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) ने जिस तरह भारतीय टीम को बनाया वह एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर उनकी काबिलियत और क्षमता को दर्शाता है.'

और पढ़ें:  IPL 12, KKR vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स की बादशाहत जारी, कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा, 'मैं सच में ऐसा महसूस करता हूं कि भारतीय क्रिकेट में सौरव सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) जैसी नेतृत्व क्षमता वाले बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं. वह एक ऐसे महान कप्तान रहे हैं, जिन्होंने मैच फिक्सिंग विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट को खड़ा किया.' 

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले आगामी विश्व कप में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में खेलना है. वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि दो कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबला किसी युद्ध से कम नहीं है और भारत को इसे जीतना चाहिए.

और पढ़ें: जानें World Cup के लिए क्या हो सकती ही टीम इंडिया की ब्लू ब्रिगेड

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा, 'हमें देश के लिए अच्छा करना चाहिए. जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो यह युद्ध से कम नहीं होता है. हमें युद्ध जीतना चाहिए ना कि इसे हारना चाहिए.'