logo-image

विराट कोहली ने कमाई के मामले में लियोनेल मेसी को छोड़ा पीछे, फोर्ब्स लिस्ट में खुलासा

फोर्ब्स की ताजा जारी लिस्ट में कोहली सातवें पायदान पर हैं। वहीं, मेसी, गोल्फ सुपरस्टार रॉरी मैक्लरॉय और बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन करी उनसे पीछे हैं।

Updated on: 26 Oct 2017, 02:56 PM

highlights

  • फोर्ब्स की लिस्ट से विराट कोहली की संभावित कमाई का खुलासा
  • लियोनेल मेसी, स्टीफन करी और गोल्फर रॉरी भी कोहली से पीछे
  • टॉप पर रोजर फेडरर, टाइगर वुड्स भी हैं लिस्ट में

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दुनिया भर के खिलाड़ियों और एथलीटों में सबसे बड़े (वैल्यूएवल) ब्रैंड की फोर्ब्स पत्रिका की लिस्ट में अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी को पीछे छोड़ दिया है।

फोर्ब्स की ताजा जारी लिस्ट में कोहली सातवें पायदान पर हैं। वहीं, मेसी, गोल्फ सुपरस्टार रॉरी मैक्लरॉय और बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन करी उनसे पीछे हैं।

नंबर वन की रैंकिग पर स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर बने हुए हैं। फोर्ब्स ने इस साल कोहली के ब्रैंड वैल्यू 14.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 9 करोड़ 40 लाख आंकी है।

मेसी इस लिस्ट में नौवें पायदान पर हैं और उनकी ब्रैंड वैल्यू 1.35 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी है। फेडरर इस लिस्ट में टॉप पर हैं और उनकी ब्रैंड वैल्यू 3.72 करोड़ अमेरिकी डॉलर आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन सुपरसीरीज: सिंधु, सायना और श्रीकांत दूसरे दौर में, कश्यप बाहर

ये हैं फॉर्ब्स के टॉप 10 वैल्यूएबल एथलीट

1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड, 3.72 करोड़ डॉलर)
2. लेब्रोन जेम्स (अमेरिका, 3.34 करोड़ डॉलर)
3. उसेन बोल्ट (जमैका, 2.7 करोड़ डॉलर
4. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल, 2.15 करोड़ डॉलर)
5. फिल मिकेलसन (अमेरिका, 1.96 करोड़ डॉलर)
6. टाइगर वुड्स (अमेरिका, 1.66 करोड़ डॉलर)
7. विराट कोहली (भारत, 1.45 करोड़ डॉलर)
8. रॉरी मैक्लरॉय (आयरलैंड, 1.36 करोड़ डॉलर)
9. लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना, 1.35 करोड़ डॉलर)
10. स्टीफन करी (अमेरिका, 1.34 करोड़ डॉलर)

यह भी पढ़ें: B'day: 'टिप टिप बरसा पानी' से छा गई थीं रवीना टंडन, अफेयर की खूब हुई चर्चा