logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

Ind Vs Eng: सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने पर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने किसी भी क्रिकेट सीरीज से पहले अभ्यास मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Updated on: 09 Sep 2018, 10:29 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने किसी भी क्रिकेट सीरीज से पहले अभ्यास मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उस प्रैक्टिस का कोई फायदा नहीं जहां आपको दोयम दर्जे के खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़े।बता दें कि भारत इस साल 2 बड़े सीरीज हार चुका है। साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका से और अब इंग्लैंड से भारतीय टीम सीरीज हार गए हैं। इन 2 बड़े हार को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा था कि भारतीय टीम किसी सीरीज से पहले अभ्यास मैच क्यों नहीं खेलती है।

विराट का इस पर अपना तर्क है। उनका मानना है कि, अगर आप टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच में अच्छे गेंदबाजों का सामना नहीं करते तो ये किस तरह का अभ्यास मैच है।'बता दें कि भारत इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहां वह सीरीज के 5 टेस्ट मैचों में 3 हार कर सीरीज गवां चुकी है।