logo-image

IND vs AUS: विराट कोहली ने VCA में बचाए रखा भारत का मान, तेंदुलकर के साथ CLUB 40 में हुए शामिल

भारत के लिए शिखर धवन ने 100 तथा कोहली ने 115 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में शेन वॉटसन ने 102 और जॉर्ज बेले ने 156 रनों की पारी खेली थी.

Updated on: 05 Mar 2019, 06:14 PM

नागपुर:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे में शतक लगाने के मामले में सचिन के साथ 40 के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे मैच में अपने करियर का 40वां वनडे शतक लगाया. वनडे में कोहली से ज्यादा सिर्फ सचिन के ही शतक हैं. सचिन के वनडे में कुल 49 शतक हैं. इसी के साथ कोहली ने इस मैदान पर भारत के शतक लगाने के रिकार्ड को कायम रखा है. इस मैच से पहले भारत ने जब भी इस मैदान पर मैच खेला है उसके किसी ने किसी बल्लेबाज ने शतक जमाया है. कोहली ने मंगलवार को इस रिकार्ड को कायम रखा है. वह भी महेंद्र सिंह धोनी के साथ इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. भारत ने इस खूबसूरत मैदान पर 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. उस मैच में भारत ने 99 रनों से जीता था और महेंद्र सिंह धोनी ने 124 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें- IPL 2019: खिताब का सूखा खत्म करने को बेताब है RCB, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ भी नहीं दिला सके ट्रॉफी

इसके बाद भारत उसी साल दिसम्बर में श्रीलंका के खिलाफ यहां खेला. धोनी ने यहां एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए 107 रन बनाए. भारत हालांकि यह मैच तीन विकेट से हार गया. भारत को इस मैदान पर अपना तीसरा मैच खेलने के लिए दो साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन वह मैच काफी अहम था. 2011 विश्व कप के उस अहम मुकाबले में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन भारत वह मैच तीन विकेट से हार गया था. भारत ने हालांकि इस हार से उबरते हुए आगे चलकर विश्व खिताब जीता था. इसके ठीक दो साल बाद भारत को यहां ऑस्ट्रेलिया से दूसरी बार भिड़ने का मौका मिला. वह मैच भारत ने छह विकेट से जीता था.

ये भी पढे़ं- विश्व कप 2019 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इमरान ताहिर, 31 जुलाई को खत्म हो रहा है करार

भारत के लिए शिखर धवन ने 100 तथा कोहली ने 115 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में शेन वॉटसन ने 102 और जॉर्ज बेले ने 156 रनों की पारी खेली थी. इस मैदान पर भारत ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के एक बार फिर सामना किया और उसे सात विकेट से हराया. उस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 125 रनों की पारी खेली थी. यह इस मैदान पर किसी भी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है. यही नहीं, इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर भारत का रहा है. उसने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट पर 354 रन बनाए थे. रोचक यह है कि भारत की ओर से इस मैदान पर छह शतक लगे हैं और महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैदान पर 5 मैचो में सबसे अधिक 268 रन बनाए हैं. इस मैच से पहले उम्मीद थी कि भारत का यह रिकार्ड कायम रहेगा. कोहली उन उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. कोहली ने यहां 120 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए.