logo-image

राजकोट में कोहली के खाते में आया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे वह भूल जाना चाहेंगे!

कोहली हिट विकेट होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान जरूर हैं लेकिन उनसे पहले बतौर बल्लेबाज 21 और भारतीय क्रिकेटर ऐसे आउट हो चुके हैं।

Updated on: 12 Nov 2016, 06:06 PM

highlights

  • हिट विकेट होने वाले कोहली दूसरे भारतीय कप्तान 
  • कोहली से पहले 21 और इंडियन क्रिकेटर हो चुके हैं ऐसे आउट

नई दिल्ली:

राजकोट में इंग्लैड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को विराट कोहली के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने साथ नहीं जोड़ना चाहता। कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। यही नहीं 14 साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज इस तरह आउट हुआ।

कैसे हिट विकेट हुए कोहली

मैच के चौथे दिन और भारतीय पारी के 120वें ओवर के तीसरे गेंद को कोहली ने बैकफुट पर जाकर मिडविकेट की ओर खेला। लेकिन इस दौरान उनका पैर स्टंप से जा लगा और गिल्ली गिर गई। यह ओवर इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद फेंक रहे थे। रिप्ले देखने के बाद कोहली को हिटविकेट आउट करार दिया गया।

ये भी पढ़ें- IndvsEng First Test: चौथे दिन का खेल खत्म, हमीद और कुक ने इंग्लैंड को दिलाई 163 रन की बढ़त

पहले भी हुए कई भारतीय बल्लेबाज हिट विकेट

हिट विकेट होने वाले कोहली दूसरे भारतीय कप्तान जरूर हैं लेकिन उनसे पहले बतौर बल्लेबाज 21 और भारतीय क्रिकेटर ऐसे आउट हो चुके हैं। वैसे कोहली से पहले 2002 में सेंट जॉन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण हिट विकेट हुए थे। हिट विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान लाला अमरनाथ हैं जो 1949 में ऐसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ आउट हुए थे।

शिव सुंदर दास, नयन मोंगिया, किरण मोरे, मोहिंदर अमरनाथ, दिलीप वेंगसरकर, बृजेश पटेल भी इससे पहले हिट विकेट हो चुके हैं। सबसे दिलचस्प रिकॉर्ड तो मोहिंदर अमरनाथ के नाम है। वह अपने करियर में तीन बार हिट विकेट होकर पवेलयन लौटे।