logo-image

ऊबर पर सवार हुए विराट कोहली, पहली बार बने ब्रांड एंबेसडर

ऊबर इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना पहला ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है।

Updated on: 09 Mar 2018, 07:23 PM

नई दिल्ली:

ऊबर इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना पहला ब्रैंड एम्बेसडर बनाया है।

ऊबर के साथ अपनी साझेदारी के बारे में विराट कोहली ने कहा, 'क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने ऊबर पर बुकिंग का सुगम अनुभव लिया है।'

उन्होंने कहा, 'यह कंपनी प्रौद्योगिकी का उपयोग कर शहरों में लोगों के आवागमन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। यह आर्थिक अवसर निर्मित करके लाखों लोगों को सशक्त बना रही है। मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं।'

इस अवसर पर ऊबर इंडिया दक्षिण एशिया विभाग के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, 'हम ऊबर इंडिया के लिए कोहली को ब्रांड एम्बेसडर बनाकर बहुत उत्साहित हैं। मैदान के अंदर और बाहर भारत के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है।'

जैन ने कहा, 'देश के लिए वैश्विक सम्मान हासिल कर सकारात्मक बदलाव लाए हैं और वह समाज में परिवर्तन लाने के लिए कार्यरत हैं। कोहली के रूप में हमें ऐसा साझेदार मिला है, जो भारत से हमारे दैनिक जुड़ाव को प्रतिबिंबित करता है तथा देश की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता का मूर्त रूप है।'

और पढ़ेंः मोहम्मद शमी समेत 4 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज