logo-image

अब किंग कोहली के मुरीद हुए कुमार संगाकारा, कही यह बड़ी बात

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब जीता.

Updated on: 12 Feb 2019, 06:02 PM

नई दिल्ली:

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज के दौर के सभी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं और महान बनने की राह पर हैं. रन-मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए 2018 का साल शानदार रहा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब जीता.

इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (बैन के कारण बाहर चल रहे), इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते साल दमदार प्रदर्शन किया. वह वनडे इंटरनैशनल और टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं.

कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) ने एक टीवी न्यूज चैनल को कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) के खेल का हर पहलू सबसे अलग है. मुझे लगता है कि मौजूदा दौर के क्रिकेट में वह बाकी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं.'

और पढ़ें: IND vs AUS: तय हो गई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के चयन की तारीख, इस दिन होगा ऐलान 

श्रीलंका (Sri lanka) के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'मैं और आगे यह कहना चाहूंगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) अगर सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर नहीं भी बने तो वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में जरूर शामिल होंगे.'

222 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 39 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने 463 मैचों में 49 शतक लगाए हैं. इससे अलावा 77 टेस्ट मैचों में विराट के नाम 25 टेस्ट शतक भी हैं. कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) खेल के हर प्रारूप में विराट कोहली (Virat Kohli) की कामयाबी को देखकर हैरान हैं.

श्रीलंका (Sri lanka) के पूर्व कप्तान ने कहा, 'अगर आप देखें कि वह किस रफ्तार या लय से बल्लेबाजी करते हैं, तो यह बमुश्किल बदलता है. वह परिस्थितियों को काफी अच्छी तरह समझते हैं. वह खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं. अगर आप मैदान पर उनका ऐटिट्यूड देखें तो यह एक व्यक्ति और बल्लेबाजी रवैये की प्रतिरूप ही नजर आता है.'

कुमार संगकारा (Kumar Sangakara) के पूर्व टीममेट महेला जयवर्धने ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह वह 130 करोड़ लोगों की अपेक्षाओं का बोझ लेकर बल्लेबाजी करते हैं वह प्रशंसनीय है.

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardhane) ने कहा, 'यह सिर्फ काबिलियत की बात नहीं है लेकिन बड़ी बात यह भी है कि वह मैदान पर या उसके बाहर दबाव का सामना किस तरह करते हैं.'

और पढ़ें: ICC T20 Rankings: न्यूजीलैंड दौरे पर मिली हार लेकिन मंधाना-जेमिमा की रैंकिंग में उछाल 

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardhane) ने कहा, 'हम सचिन के साथ बड़े हुए. उन्हें देखना एक अलग तरह का अनुभव था. और अब अगली पीढ़ी के लिए यह जिम्मेदारी अब शायद विराट के कंधों पर है.'