logo-image

आईसीसी का 105वां सदस्य बना USA क्रिकेट, एक बार फिर हुआ शामिल

आईसीसी (ICC) का सदस्य होने के नाते अब अमेरिका आईसीसी (ICC) से मिलने वाली सुविधाएं पाने का हकदार हो जाएगा.

Updated on: 09 Jan 2019, 10:50 AM

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) ने मंगलवार को घोषणा की कि यूएसए क्रिकेट इसका 105वां सदस्य होगा. यूएसए क्रिकेट का 93वें असोसिएट सदस्य बनने के आवेदन को आईसीसी (ICC) सदस्यों ने सदस्यता समिति की सिफारिशों के बाद मंजूर कर लिया गया. इस बात की सिफारिश आईसीसी (ICC) की सदस्य समिति ने पिछले साल हुई बैठक में की थी जिसे तत्काल प्रभाव से मान लिया गया है. आईसीसी (ICC) का सदस्य होने के नाते अब अमेरिका आईसीसी (ICC) से मिलने वाली सुविधाएं पाने का हकदार हो जाएगा. 

आईसीसी (ICC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड रिचडर्सन ने कहा, 'यह कड़ी मेहनत का नतीजा है और मैं इस मौके पर अमेरिकी क्रिकेट को बधाई देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं.'

और पढ़ें: ऋषभ पंत ने दोहराया 45 साल पुराना इतिहास, बहुत पीछे छूट गए महेंद्र सिंह धोनी

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पराग मराठे ने कहा, 'अमेरिका क्रिकेट का गठन देश में क्रिकेट समुदाय को एक साथ लाना, खेल का विकास करना था. आज आईसीसी (ICC) द्वारा हमें उसके सदस्यों की सूची में शामिल करना हमारे सफर की ओर उठाया गया बड़ा कदम है.'

आईसीसी (ICC) के सदस्य के तौर पर यूएसए क्रिकेट अब आईसीसी (ICC) की विकास फंड नीति के अंतर्गत कोष प्राप्त करने के लिये योग्य होगा और वह अमेरिका में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देने की स्वीकृति दे सकता है.

Watch Video: IND vs AUS: 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत ने सीरीज जीतकर रचा इतिहास