logo-image

टीम में चयन न होने पर दुखी हुए करुण नायर, कहा- इंग्लैंड में टीम प्रबंधन से नहीं था संपर्क

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड सीरीज में भी नायर को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

Updated on: 30 Sep 2018, 10:08 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर का कहना है कि इंग्लैंड में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनकी टीम प्रबंधन से कोई बातचीत नहीं हुई थी. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, नायर को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. 

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड सीरीज में भी नायर को 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. यहां तक कि टीम के एक खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया. उन्होंने द ओवल मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और नायर को पांचों में से एक भी मैच में मैदान पर उतरने का मौैका नहीं मिला. 

'क्रिकबज' को दिए एक बयान में नायर ने कहा, 'मेरी टीम के चयनकर्ताओं और प्रबंधन से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई. यह मुश्किल है, लेकिन मैंने खुद से आगे बढ़कर कुछ नहीं पूछा. हां, हमारी अभी तक कोई बात नहीं हुई है.'

और पढ़ें: भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर PCB पर भड़के IPL चेयरमैन, कहा- पैसा देने का सवाल ही नहीं उठता 

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान नायर ने अधिकतर समय टीम के फिटनेस ट्रेनर के साथ बिताया और नायर के मुताबिक ट्रेनर ने उनकी फिटनेस की प्रशंसा भी की. 

नायर ने कहा, 'मैंने अधिकतर समय शंकर बसु और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ बिताया. मैंने कई नेट सेशन किए, लेकिन अधिकतर समय मैं शंकर के साथ ही रहता था. उनके अनुसार, मैं अभी टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हूं. मुझे इस पर गर्व है और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं.'

इंग्लैंड सीरीज में मौका न मिलने और उनके स्थान पर विहारी को पदार्पण का मौका देने के बारे में नायर ने कहा, 'यह सामान्य रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए सह पाना मुश्किल है. एक व्यक्ति ऐसी स्थिति को नहीं संभाल सकता. हालांकि, टीम प्रबंधन और अन्य सभी ने यह फैसला लिया था और इसीलिए, मुझे इसे स्वीकार करना था.'

और पढ़ें: Asia Cup में चोटिल शाकिब अल-हसन 3 माह के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर

नायर ने कहा, 'मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपने बल्ले से जवाब दूंगा. मैं इस बारे में और कुछ भी नहीं कह सकता.'