logo-image

Ind Vs SL: भारत-श्रीलंका मैच से पहले जानिए यह दिलचस्प आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी।

Updated on: 06 Mar 2018, 12:22 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी। इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान हैं।

पहले टी20 मैच से पहले आइए एक नजर डालते है कुछ दिलचस्प आकड़ों पर

1-भारतीय टीम अगर इस दौरे पर सभी मैच खेल लेती है तो वह 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्लब में शामिल हो जाएगी। सबसे ज्यादा 123 टी20 मैच पाकिस्तान ने खेले हैं।
2-भारत और श्रीलंका की टीम ने आपस में 14 टी 20 मुकाबले खेले हैं। 10 बार भारत और 4 बार श्रीलंका जीता है।

3-पिछले सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 मैचों में लगातार हराकर क्लीन स्वीप किया था।

4-अब तक रोहित शर्मा ने भारत के लिए 4 टी 2- मैचों में कप्तानी की है और चारों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने कहा, जयललिता नहीं रहीं, करुणानिधि बीमार, MGR की तरह मैं चलाऊंगा सरकार