logo-image

Indian Women Cricket की कहानी पर जल्द प्राकाशित होगी किताब

'द फायर बर्न्‍स ब्लू : ए हिस्टरी ऑफ वुमेंस क्रिकेट' नामक एक किताब में भारत में महिला क्रिकेट की कहानी को दर्शाया जाएगा. किताब को करुण्या केशव और शिद्धांता पटनायक ने लिखा है और इसे वेस्टलैंड प्रकाशित कर रहा है.

Updated on: 06 Nov 2018, 07:00 AM

नई दिल्ली:

'द फायर बर्न्‍स ब्लू : ए हिस्टरी ऑफ वुमेंस क्रिकेट' नामक एक किताब में भारत में महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket) की कहानी को दर्शाया जाएगा. किताब को करुण्या केशव और सिद्धांत पटनायक ने लिखा है और इसे वेस्टलैंड प्रकाशित कर रहा है. वेस्टलैंड के सह संपादक कार्तिक वेंकटेश ने लिखा, 'यह पहली किताब है जिसमें महिला क्रिकेट के इतिहास के बारें में व्यापक रूप से लिखा गया है. इस किताब में देश में महिला क्रिकेट की शुरुआत से लेकर अब तक की कहानी को दर्शाया गया है जब खेल बहुत बड़ा हो चुका है. भारत के दो सबसे जानकार खेल पत्रकारों द्वारा लिखित, इस पुस्तक में एक व्यापक सांख्यिकी अनुभाग और कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी हैं.'

और पढ़ें: IND vs WI: ईडन गार्डन्स में अजहर ने बजाई घंटी, COA पर भड़के गौतम गंभीर

किताब में शुरुआत से लेकर अबतक की कहानी को दर्शाया गया है. यह किताब 30 नवंबर से बाजार में मिलेगी.