logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बोले अनिल कुंबले, 'अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का सवाल नहीं'

पुणे टेस्ट तीन दिन में ही समाप्त हो गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट लिए थे। कुंबले के मुताबिक, 'अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का सवाल ही नहीं है।

Updated on: 03 Mar 2017, 11:09 AM

बेंगलुरू:

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने साफ कर दिया है कि बेंगलुरू में 4 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे टीम का हिस्सा होंगे। कुंबले ने कहा कि अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने अच्छे रन किए हैं और काफी सफल रहे हैं। करुण नायर का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन टीम संयोजन इसी तरह बनता है।

साथ ही कुंबले ने कहा कि पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेली और इसी कारण उसे मेहमानों ने 333 रनों से करारी शिकस्त दी। कुंबले ने गुरुवार को कहा कि टीम हालात से तालमेल नहीं बिठा पाई, जिसका नतीजा उसे हार के रूप में भुगतना पड़ा।

बता दें कि पुणे टेस्ट तीन दिन में ही समाप्त हो गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट लिए थे। कुंबले ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पुणे में जो हुआ वह अब अतीत है। मेरा मानना है कि हम उस मैच में अपनी क्षमता के मुताबिक खेल नहीं सके। टीम ने हालात को समझा नहीं। हर मैच में हमें हालात के साथ तालमेल बिठाना होगा।'

कुंबले ने कहा, 'जीत की राह पर लौटने के लिए अब हम दूसरे मैच पर ध्यान दे रहे हैं। वह टीम की असफलता थी जिसके लिए हम किसी एक शख्स पर उंगली नहीं उठा सकते।' उन्होंने कहा, 'हम अगले मैच में अपनी क्षमता के साथ खेलते हुए वापसी करना चाहेंगे। मैंने पहले भी कहा है कि अगर हम हर दिन ऐसा करेंगे तो परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे।'

यह भी पढ़ें: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सचिन तेंडुलकर से बेहतर खिलाड़ी बताया

पूर्व कप्तान ने कहा कि मैच के दौरान कई करीबी फैसले आए लेकिन निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को कठघरे में खड़ा करना जल्दबाजी होगी। भारत ने गेंदबाजी के दौरान अपने सभी रिव्यू व्यर्थ कर दिए थे। बल्लेबाजी के दौरान भी भारतीय टीम सिर्फ एक फैसला ही अपने पक्ष में मोड़ने में कामयाब रही थी।

अनिल कुंबले ने कहा, 'मैं नहीं समझता की हमने गलती की। हमने इंग्लैंड और बांग्लादेश सीरीज की अपेक्षा पिछले मैच में अच्छा किया। वह फैसले वाकई करीबी थे। मैं नहीं समझता की हमें इसे लेकर चिंता करने की जरूरत है।'

कुंबले के मुताबिक, 'अजिंक्य रहाणे को बाहर करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने अच्छे रन किए हैं और काफी सफल रहे हैं। करुण नायर का बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन टीम संयोजन इसी तरह बनता है।'

यह भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क बेंगलुरू में सीख रहे हैं 'टुकटुक' चलाना, देखें वीडियो